देवघर, मार्च 7 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां जंगल के पास बुधवार सुबह 10 बजे व्यापारी मो. सगीर अंसारी का अपहरण मामले की पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल से लेकर व्यापारी के बरामदगी स्थल के बीच के सभी सड़कों के बारे में पुलिस ने जानकारी प्राप्त कर सभी चौक-चौराहे पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में जुटी है। गुरुवार को पुलिस ने भगवानपुर मोड़ से लेकर शिवनगर, मोरने,सिमरजोर, लतासारे, जगतपुर, चांदना ठाढ़ी मोड़, घोरमारा, तीरनगर के अलावे अन्य कई दुकनों में लगे कैमरे का फुटेज खंगाले। उससे गाड़ी के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई है। बता दें कि बुधवार सुबह 10 बजे देवघर-गोड्डा सड़क मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां जंगल के पास अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर मवेशी व्यापारी मो. सगीर अंसारी का अपहरण कर लिया था। पुलिस के स...