बिजनौर, जून 9 -- पुलिस ने अभियान चलाकर अदालत से फरार चल रहे वांछित सात वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इन सभी के विरुद्ध थाना नगीना देहात पर सन 2022 में अनेक मामलों में मुकदमे दर्ज थे। अदालत के वारंट पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया। थाना नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम चौहाड़पुर नानू निवासी अल्ताफ पुत्र बूंन्दु के विरुद्ध थाना नगीना देहात में सन 2022 में मुकदमा दर्ज था। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पैरवी न करने के कारण अदालत ने इसका वारंट जारी किया था। एहसान तथा अली शेर निवासी ग्राम झकका के विरुद्ध भी सन 2022 में थाना नगीना देहात में मुकदमा पंजीकृत था। इनका वाद भी न्यायालय में विचाराधीन है तथा सुरेश पुत्र घसीटा निवासी ग्राम रानी कोटा तथा अली कंबर निवासी ग्राम जोगीरामपुरी तथा मलखान निवासी ग्राम नेकप...