पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मुझा रोड पर स्थित औरंगाबाद की गुलिस्ताना बी का निकाह 13 अप्रैल 2025 को इंतेशाब खान का पुत्र अली दराज खां निवासी भानपुर थाना कांठ जिला शाहजहांपुर के साथ हुआ था। आरोप है कि सुसराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और मारपीट करते हुए प्रताडित करते थे। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर इंतेशाब खां, इश्तिखार खान, हसीन बेगम, शबाब खान, सिम्मी बेगम, सोनू खान और फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरेापों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...