रायबरेली, सितम्बर 29 -- खींरों,संवाददाता। थाना क्षेत्र के महरानीगंज बाजार में गल्ला व्यवसाई की हत्या किए जाने के साथ अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सात अभियुक्तों पर पुलिस की ओर से गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि यह सभी लोग अपराधिक घटनाओं में शामिल रहते थे। इससे क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं हुआ करती थी। इससे क्षेत्रीय लोग दहशत में थे। पुलिस की ओर से की गई गैंगेस्टर की कार्रवाई में क्षेत्र के गौतमन खेड़ा मजरे सेमरी निवासी विनोद पुत्र स्व. छोटेलाल वर्मा, बिजेमऊ खपुरा निवासी शिवम पुत्र पीतांबर, रायपुर मजरे एकौनी निवासी रमेश वर्मा पुत्र स्व.शिवदयाल, अनुराग बाबू पुत्र रामबाबू व सुनील कुमार पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद, लालगंज क्षेत्र के पूरे गडरियन मजरे जगतपुर भीचकौरा निवासी शिवकुमार उर्फ शिवपाल उर्फ केसू पुत्र रोशनला...