शामली, सितम्बर 25 -- स्थानीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नई बस्ती निवासी इनाम और बिजली घर रोड निवासी जावेद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई तो इनाम के पास से 300 ग्राम और जावेद के पास से 350 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी ...