आजमगढ़, जनवरी 25 -- आजमगढ़। बरदह थाना की पुलिस ने साइबर फ्राड के 44 हजार 126 रुपये वापस कराया है। बड़गहन निवासी प्रीती पत्नी अजय के मोबाइल पर चार माह पूर्व साइबर अपराधी से व्हाट्सएप काल किया। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.28 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़िता ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही थी। बरदह थाना की साइबर सेल ने 44126 रुपये होल्ड कराया था। बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई पूरी कर पीड़िता के खाता में वापस कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...