शामली, अक्टूबर 13 -- साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के साइबर सेल शामली व साईबर सेल थाना थानाभवन ने ठगी के 19,999 रुपये वापस कराए गए। थाना भवन थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र मे पीड़ित कुलदीप पुत्र सोहनपाल निवासी ग्राम हाथी करौदा थाना बाबरी के आईसीआईसी बैक खाते से साइबर ठागो द्वारा धोखे से 19,999 रुपये निकल किये थे वापस करायी गयी। कुलदीप से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा ट्रेडिग कराने के बहाने से धोखाधडी से 1,35,281 रुपये ट्रांसफर करा लिये थे। साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में 1 अक्टूबर 2024 को थाना बाबरी पर आई.टी एक्ट मे पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना थाना थानाभवन पर अपराध निरीक्षक प्रमोद कुमार को दी गयी। विवेचना के दौरान साईबर टीम थानाभवन द्वारा कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैक से पत्राचार करते हुये शिकायतकर्ता के खाते से निकाली ...