बलरामपुर, जुलाई 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर पुलिस ने ललिया थाना क्षेत्र में हुई ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी व मोबाइल फोन बरामद की है। यह सभी आरोपी स्थानीय लोगों को झांसे में लेकर उनके आधार, वोटर कार्ड, राशनकार्ड आदि कागजात लेकर बैंक में खाता खुलवाने के बाद एटीएम व सिमकार्ड जारी करवाकर तमाम लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का घटना को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि 18 जुलाई को ललिया थाने में नियुक्त उपनिरीक्षक बब्बन यादव ने लिखित सूचना देकर बताया कि क्षेत्र के सत्यदेव सहित पांच लोग आम जनता को पैसा कमाने का लालच देकर उनसे खाता खुलवाते हैं। जिसके बाद खाता नंबर, एटीएम और खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के सिम कार्ड को ...