प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। अलोपीबाग निवासी रमेश केसरवानी को साइबर अपराधियों ने डॉट एपीके फाइल भेजकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली थी। रमेश ने नौ जुलाई को साइबर ठगी होने के बाद एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। दारागंज थाना की साइबर हेल्प डेस्क ने शिकायत पर तत्काल ठगी हुए रुपये को होल्ड करा दिया था। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर गुरुवार को रमेश केसरवानी को एक लाख रुपये वापस कराए। अपनी धनराशि वापस पाकर रमेश केसरवानी का चेहरा खुशी से खिल उठा। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी होती है, तो चौबीस घंटे के अंदर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...