बिजनौर, जनवरी 22 -- बढ़ापुर। पुलिस ने साइबर अपराध रोकने के लिए कस्बे में दो स्थानों पर एलईडी (टीवी) लगवाकर उसके माध्यम से लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने सब्जी मंडी चौक और श्री फकीर चंद आर्य इंटर कालेज तिराहे पर साइबर अपराध रोकने के उद्देश्य से एलईडी(टीवी) लगवाई है। यह एलईडी शाम पांच बजे से सात बजे तक चलती है। जिसपर साइबर अपराध रोकने के लिए एक फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को बताया कि साइबर अपराध करने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं इसलिए सभी को ऐसे अपराधियों के हथकंडों से बचकर रहना है। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंकिंग संबंधित जानकारी जैसे ओटीपी आदि शेयर नहीं करना है उन्होंने...