मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर व आसपास इलाकों में सक्रिय सवा सौ से अधिक हिस्ट्रीशीटर पैडलरों की सूची पुलिस ने बनाई है। इन सभी पैडलरों के नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही इन सभी के ठिकानों पर दबिश दी जाएगी। बताया जा रहा है कि स्मैक धंधेबाजों के खिलाफ एक बार फिर से अभियान तेज किया जाएगा। एएसपी नगर वन और नगर डीएसपी टू के नेतृत्व में छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने संबंधित सभी थानेदारों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही जेल से छूटे और वर्तमान में सक्रिय धंधेबाजों के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने को कहा है। बताया जाता है कि स्मैकियों और धंधेबाजों से परेसान लोगो के शिकायत के बाद यह कार्रवाई कार्रवाई की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि मादक पदार्थ के संबंध में जानका...