फिरोजाबाद, मई 6 -- यातायात पुलिस ने नगर निगम की टीम को लेकर सर्विस रोड से अतिक्रमण हटवाया। यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर जिला अस्पताल की साइड पर बने सर्विस रोड पर लगने वाले खाने पीने का सामान की बिक्री करने वाले ठेलों को हटवाया। यातायात सीओ ने बताया कि सुभाष तिराहे से मेडिकल कॉलेज की तरफ आने जाने में एम्बुलेंसों के अलावा रोगियों को उपचार कराने के लिए यहाँ से जाने पर साइड में लगे वाहनों अथवा ठेल खोमचे वालों से जाम का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सोमवार को अभियान चलाया है। उन्होंने बताया इस प्रकार का अभियान निरंतर चलता रहेगा। जिससे सर्विस लेन पर जाम की स्थिति न बन सके। आने जाने वाले लोगों को परेशानियों न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...