सीवान, अप्रैल 30 -- बड़हरिया। मनरेगा के कार्य चल रहे लोहे के समान के चोरी करते एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं चोर के घर से मनरेगा के समान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार चोर थाना क्षेत्र के मीर सुरहिया गांव के हरिहर महतो उर्फ सीताराम महतो के पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है। बतादें कि मीर सुराहिया गांव में मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली को लेकर कार्य चल रहा था। तभी रात में चोर कार्य में उपयोग किए जाने वाले लोहे का समान को चोरी कर घर पर रखकर और लोहे का समान की चोरी कर रहा था, तभी चोरी करने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और एसआई नीलेश कुमार ने रात में मीर सुरहिया गांव में राहुल कुमार के घर छापेमारी की। इसमें मनरेगा के चोरी के समान को बरामद कर चोर राहुल कुमार...