भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पुलिस की एक और लापरवाही सामने आई है। नाथनगर थाना में वर्ष 2023 में दर्ज कांड में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने समय पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं किया जिस वजह से उसे जमानत मिल गई। वर्ष 2023 में जाली नोट व शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया था। उसे पिछले साल ही कोर्ट ने रिहा कर दिया। उसी मामले में दूसरे आरोपी संतोष मंडल को पुलिस ने इस साल 22 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। संतोष के अधिवक्ता चंदन कुमार झा ने बताया कि 90 दिनों के अंदर उक्त आरोपी के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना जरूरी था पर पुलिस ने लापरवाही की। आरोपी की तरफ से उन्होंने बेल अर्जी दी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि ऐसे मामले में पुराने कानून सीआरपीसी की धारा 167(2) के तहत आरोपी को बेल दिए ज...