भदोही, मार्च 25 -- भदोही, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग को पुलिस ने सोमवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया। इस दौरान विधायक समेत 50 समर्थकों पर दर्ज मामले में रिमांड मांगा गया। बहस के बाद जज साधना गिरी ने आदेश के लिए दो अप्रैल की तिथि को मुकर्रर किया गया। उधर, दो प्रार्थना पत्र देकर विधायक ने कोर्ट से स्वयं एवं परिवार को निर्दोष मुक्त करने की गुहार लगाई। उक्त मामले में 28 मार्च को सुनवाई होगी। विधायक के अधिवक्ता मजहर शकील ने बताया कि 19 सितंबर 2024 को कोर्ट में सरेंडर करते समय जाहिद बेग समेत 50 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने ज्ञानपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। सभी पर वर्दी फाड़ने, धक्का-मुक्की करने एवं गिरफ्तारी से रोकने का आरोप लगा था। मामले में सोमवार को एमपी/एमएलए साधना गिरी की कोर्ट में पुलिस ने पूछताछ के लिए विधायक को ...