कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर। जरीब चौकी से पीरोड तक जाम का कारण बने अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को पुलस ने अभियान चलाया और लाठी पटककर सड़क पर कब्जा जमाए ठेले, खोमचे वालों को खदेड़ा। पुलिस की यह कार्रवाई व्यापारियों को पसंद नहीं आई। उन्होंने बीच बचाव कर दुकानदारों को मोहलत दिलवाई। पुलिस के जाते ही देर शाम फिर से सड़क पर कब्जा हो गया। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने रविवार को शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल जरीब चौकी का निरीक्षण किया था। उन्होंने थाना प्रभारी को जाम के कारणों को समाप्त करने का निर्देश दिया था। सोमवार को थाना प्रभारी सीसामऊ फोर्स के साथ पीरोड बाजार पहुंचे। यहां ठेले और खोमचे वालों को हटवाया। सड़क पर खड़े ई-रिक्शा और ऑटो को खदेड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि कई बार व्यापारियों को चेतावनी दी गई थी इसके बावजूद फुटपाथ से कब्जा नहीं हटाय...