दुमका, नवम्बर 11 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया पुलिस ने सड़क जाम कर उपद्रव करने वाले दो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मसलिया थाना क्षेत्र के गोबरा मोड में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना के दौरान उपद्रवियों द्वारा सड़क जाम कर कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया था। प्रशासन द्वारा कई बार समझाने के बाबजूद सड़क जाम नहीं हटाने को लेकर इस उपद्रव के विरुद्ध मसलिया थाना कांड संख्या 73/2025 के तहत छह को नामजद अभियुक्त तथा अन्य आज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। जिसमें प्राथमिक अभियुक्त जामा थाना क्षेत्र के चकलतीपुर निवासी सुरेश कुमार झा व थाना नगर थाना दुमका क्षेत्र के दुधानी अनिल मड़िया को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...