संभल, नवम्बर 27 -- संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम भव्य और गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल में संवैधानिक दायित्वों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। एसपी कृष्ण कुमार ने अपने कार्यालय बहजोई में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भारत के संविधान के प्रति निष्ठा, कर्तव्यपरायणता तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसी क्रम में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीगण ने अपने-अपने कार्यालयों पर तथा थाना प्रभारियों ने अपने थानों पर तैनात पुलिस बल को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता जैसे संविधान के मूल सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प दिलाया। पुलिसकर्मियों को नागरिक अधिकारों की ...