संभल, अगस्त 18 -- कोतवाली पुलिस ने लोगों की सूचना पर रविवार की शाम 7:30 बजे बहजोई रोड सड़क किनारे से एक टाटा मैजिक संदिग्ध बाइकों से भरी हुई पकड़ी है। टाटा मैजिक पर सवार सभी लोग भीड़ देखकर वहां से भाग गए । पुलिस टाटा मैजिक को कब्जे में कर थाने ले आई। रविवार की शाम बहजोई रोड पर सीपीएस स्कूल वाली गली के सामने दिल्ली नंबर की एक टाटा मैजिक आकर रुकी। जिसमें छह बाईकें भरी हुई थी । वाहन चालक व उसके साथ आए दो अन्य लोग टाटा मैजिक रोकर फोन पर किसी से बात करने लगे। इस तरह से टाटा मैजिक में बाइक भरी होने से लोगों को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। भीड़ इकट्ठा होती देख टाटा मैजिक पर सवार दो व्यक्ति वहां से खिसक लिए। जब चालक को पुलिस आने की भनक मिली तो वह भी टाटा मैजिक को लॉक कर वहां से भाग गया। इस दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई...