रांची, अक्टूबर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के उरूगुट्टू के कर्बला मुहल्ला में रहने वाली विधवा माकिना खातून के आवास से नगदी व जेवरात की चोरी करने के आरोपियों समेत जेवर की दुकान का संचालन करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार संगठित शातिर चोर गिरोह में शामिल मेराज अंसारी, इमरान राय, असर अली उर्फ चांद उरूगुट्टू के कर्बला मुहल्ला का रहने वाला है। वहीं, अरबाज खान पिठौरिया दर्जी मुहल्ला का और जेवर दुकान संचालक राजेश कुमार पिठौरिया के चंदवे का रहने वाला है। इमरान राय के खिलाफ ठाकुरगांव व पिठौरिया थाना में कई मामले दर्ज हैं। रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने पत्रकारों को शुक्रवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 20 अक्तूबर को सभी ने माकिना के आवास में चोरी की थी। मामले में केस दर्ज क...