बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की बहू ने ननद-ननदोई पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार से पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लालगंज थानाक्षेत्र के छतौरा निवासी सालिकराम (70) वर्तमान में इसी थानाक्षेत्र में किराए पर रहे रही अपनी बेटी व दामाद संग रहते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। बेटी और दामाद ने उन्हें निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज कैली पहुंचाया। इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को ला...