मोतिहारी, मई 4 -- पकड़ीदयाल,निसं । थाना क्षेत्र के शेखपुरवा बाजार परिसर में अहले सुबह अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जांच की। शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि शेखपुरवा बाजार में अज्ञात शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या युवक की किसी दूसरे जगह हत्या कर वहां पर लाकर रखा गया प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...