अमरोहा, फरवरी 22 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन की तैयारी शुरू कर दी है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। नेशनल हाईवे पर बने अवैध कटों को भी बंद कराया जा रहा है। इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। शिवभक्तों ने हरिद्वार जाना शुरू कर दिया है। कुछ कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल भरकर लौट भी रहे हैं। 22 फरवरी से कांवड़ियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम सख्त करने शुरू कर दिए हैं। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर गजरौला में इंदिरा चौक पर बैरिकेडिंग की गई है। कांवड़ियों के आवागमन के लिए एक तरफ की सड़क खाली छोड़ी गई है, दूसरी तरफ की सड़क...