भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू 24 और 25 सितंबर को हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और छात्र राजद के बीच विवाद मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज विवि प्रशासन से मांगा है। विवि पुलिस के जांचकर्ता ने घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज के लिए कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे को पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि घटना की जांच के लिए विवि में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज पेन ड्राइव में दिया जाए, ताकि घटना में आरोपितों के खिलाफ सबूतों को जांच का हिस्सा बनाया जा सके। पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज समय से उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि वीडियो फुटेज से किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं हो सके। कुलसचिव ने मामले को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जानकारी दी है, साथ ही उन्हें पुलिस के पत्र से अवगत कराया ...