मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- पुलिस ने खतौली मोड़ पर शिवभक्त कांवड़ियों को फ्रूटी वितरित की तथा कांवड़ियों से कुशलक्षेम जानकर उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की। एसएसआई ललित शर्मा ने पुलिस टीम के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कांवड़ियों को फ्रूटी वितरित की। साथ ही शिव भक्त श्रद्धालुओं को बताया गया कि महत्वपूर्ण फोन नम्बर हाइवे पर थोडे-थोडे अंतराल में अंकित है। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन नम्बरों अथवा 112 डायल करें। पुलिस द्वारा आपकी तत्काल सहायता की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...