संभल, जुलाई 16 -- पंवासा विकास खंड की ग्राम पंचायत विक्रमपुर ताहरपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र मुकेश कुमार जाटव बीएलओ भी थे। इनके खिलाफ बीते वर्ष मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण द्वितीय बरेली के एसटी नंबर 2035/24 अपराध संख्या 8/21 को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शिक्षामित्र मुकेश कुमार जाटव के खिलाफ बरेली से वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर चालान किया गया है। वहीं खंड शिक्षाधिकारी मुंशी लाल पटेल ने बताया कि शिक्षामित्र के किसी मुकदमा में जेल जाने की सूचना मिली है। अब शिक्षामित्र की सेवाएं समाप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...