नैनीताल, मार्च 12 -- नैनीताल। होली और रमजान को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस ने शांति कमेटी की बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की। बुधवार को एसपी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ महेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापार मंडल महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल ने होली के दौरान हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने की अपील की। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुधारने की भी मांग की, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या विवाद से बचा जा सके। एसपी ने कहा कि होली के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि वे एक-दूसरे का सहयोग करते हुए त्योहार मनाएं और किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत 112 पर सूचना दे...