बलरामपुर, मई 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। शांतिभंग की आशंका में जिले के दो थानों की पुलिस ने 16 लोगों को पाबंद किया है। गौरा चौराहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वीरपुरकला निवासी शेखारू चौहान, सेतू चौहान, अजय कुमार, रामपाल, संदीप उर्फ महिपाल व बभनी कठेर गांव निवासी जोगी गौतम, राम नरेश, गिरधारी गौतम, दुर्गेश, चकेतू, घुरहू, राधिका, करिया व सेतू के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। रेहराबाजार के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि चौकिया मनकापुर ग्रिंट निवासी जावेद खान व विजय ग्रंट के राजकुमार चौहान को शांतिभंग में पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...