अलीगढ़, मई 4 -- -अलीगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर दर्ज करना होगा ब्यौरा -बारकोड के माध्यम से चालक की पूरी रहेगी जानकारी -चालकों को हर ई-रिक्शा पर बार कोड करना होगा चस्पा -सोमवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी शुरू अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर में ई-रिक्शा के चलते जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। अव्यवस्थित तरीके से चलने वाले ई रिक्शा से कई बार हादसे भी हुए हैं। ई-रिक्शा अन्य वाहन और शहरवासियों के लिए सिर का दर्द बन चुके हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार की है। योजना के तहत ई-रिक्शा के लिए शहर को चार जोन में बांट कर रूट निर्धारित किया गया है। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि शहर में करीब दस हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। इनमें पांच हजार से ज्यादा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। कई बार ई-रिक्शा के चलते जाम की ...