मेरठ, नवम्बर 30 -- पुलिस-प्रशासन ने शहर में संचालित 80 बैंक्वेट हॉल को नोटिस जारी किया है। ट्रैफिक जाम, पार्किंग अव्यवस्था, तेज डीजे और सुरक्षा तैयारियों में लापरवाही को गंभीर मानते हुए पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई होगी। पुलिस जांच में सामने आया कई बैंक्वेट हॉल पर्याप्त पार्किंग के बिना कार्यक्रम आयोजित करते हैं। मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग जाता है। संचालकों को चेतावनी दी है भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन में लापरवाही मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सभी हॉल में सीसीटीवी अनिवार्य किए हैं। भीड़ प्रबंधन को लेकर हॉल ऑपरेटरों को पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात करने, एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर बैरिकेडिंग रखने और कार्यक्रम के समय का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ...