जहानाबाद, फरवरी 17 -- जब्त पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब हुई बरामद थानाध्यक्ष ने बताया कि विदेशी शराब बरामदगी के मामले में जब्त पिकअप वाहन के मालिक एवं अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी अरवल, निज संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को शहर तेलपा बाजार से विदेशी शराब लदे पिकअप वैन को जब्त किया है। जब्त पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है। शहर तेलपा थाना अध्यक्ष हरिकांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी पिकअप वैन से शराब लेकर शहर तेलपा बाजार में आया है। पुलिस टीम जब सूचना वाले स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी पिकअप वैन छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस के द्वारा अगल-बगल तलाश की गयी। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर शराब कारोबारी भाग निकले। तेलपा थानाध्यक्ष के द्वारा पिकअप वैन को जब्त कर...