दरभंगा, जनवरी 31 -- मनीगाछी। नेहरा थाने की पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के दौरान 239.400 लीटर नेपाली शराब लदे एक ऑटो को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। नेहरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के अनुसार गत 29 जनवरी की रात विशेष समकालीन अभियान में लगे पुलिस जवानों ने नेहरा लुल्हवा चौक पर वाहनों की जांच के दौरान इसे जब्त किया। गिरफ्तार तस्करों में मधुबनी जिले के फुलपरास थाने के कालापट्टी निवासी कृष्ण कुमार मंडल एवं बाबू नारायण मंडल शामिल हैं। इनके विरुद्ध मद्य निषेध की सुसंगत धाराओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...