कटिहार, फरवरी 12 -- मनिहारी नि स पुलिस ने गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग लगाकर हंसवर के पास फोरलेन सड़क से एक ओटो पर लदी 47.91 लीटर विदेशी शराब तथा तीन मोबाइल के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की एक ऑटो पर तीन लोग विदेशी शराब के साथ अमदाबाद की ओर से फोरलेन सड़क के रास्ते कटिहार ओर जा रहा है। इसी सूचना पर इसी निशानदेही पर एसआई गौतम कुमार, हरिशंकर सिंह,एएसआई संतोष कुमार को दल बल के साथ हंसवर के पास फोरलेन पर वाहन चेकिंग के लिए लगा दिया गया था। कुछ ही देर के बाद एक ऑटो अमदाबाद की ओर से आया। जांच के दौरान ऑटो से 47.91 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...