भभुआ, फरवरी 7 -- कुल्हड़िया मोड़ व बड़ौरा पाल डेरा के पास उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष किया पेश (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने 61 पीस अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़खिली गांव निवासी बिहारी सिंह के 26 वर्षीय पुत्र रवि शंकर सिंह, रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरार गांव निवासी नथुनी राम के पुत्र श्यामसुंदर राम एवं विजय नरायण वर्मा के पुत्र सागर वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने उनकी बाइक, साइकिल व शराब को जब्त कर आरोपितों को लेकर थाना पहुंची। उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई और न्यायालय के समक्ष पेश किया। अदालत द्...