भागलपुर, जनवरी 9 -- अकबरनगर प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-2 में गुरुवार को खेले गए दो मुकाबले में सुपर किंग्स एवं इंडियंस ने जीत दर्ज की। हटिया घाट स्थित गंगा मैदान में गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में टाइटन एवं सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन की शुरुआत बेहद ख़राब रही। शुरू से ही नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहा। टाइटन ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 83 रन बनाए। सुपरकिंग्स के सुमन शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 6.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने लिए आयोजन समिति ने सुपर किंग्स के सुमन शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। दूसरा मुक...