रुडकी, सितम्बर 19 -- पुलिस ने दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार को थाने में कस्बे के सर्राफा कारोबारियों के साथ एक बैठक कर सुरक्षा संबंधित विभिन्न सुझाव दिए हैं। थानाध्यक्ष अजय शाह ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर बाजार में सोने, चांदी आदि की खरीदारी अधिक होती है। ग्राहकों की अधिक भीड़ रहती है। ऐसे में चोरी की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि समय पर दुकान बंद करें और घर जाते समय विशेष सतर्कता बरतें। बाजार और आसपास में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...