बरेली, जून 28 -- शाही, संवाददाता। ऑनलाइन गेम में सारी जमा पूंजी हारने के बाद युवक ने जहर खाने की बात कहते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया शुक्रवार को वायरल किया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के तीन घंटे बाद युवक को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। दुनका निवासी हसीब पुत्र रईस अहमद गुरुवार की सुबह अचानक घर से गायब हो गया। युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में हसीब ऑन लाइन गेम में सारी जमा पूंजी हारने की बात करते हुए जहर की बात करता है। भाईक ी तहरीर पर पुलिस ने शुक्रचार को उउसकी गुमसुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गायब युवक को पाकवाड़ा के गांव से युवक को बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसको परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया युवक पहले भी कई बार ड्रामा कर चुका है। एसओ अमित कुमार बालियान ने ब...