अलीगढ़, जुलाई 31 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव कारह कादिलपुर में मंगलवार की रात पुलिस द्वारा दबिश के दौरान एक अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी को सामान सहित गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष उदयभान सिंह, उपनिरीक्षक टीटू कुमार, जनमेद सिंह, चंद्रपाल सिंह, कांस्टेबिल शिवम, पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबिल सुरेंद्र सिंह व अरविंद की टीम ऑपरेशन निहत्था के तहत अवैध शस्त्र बरामदी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त पर थी। उसी दौरान रात करीब बारह बजे मुखबिर की सूचना पर टीम ने गांव कारह कादिलपुर के शिवकुमार के यहां दविश दी तो टीम को कमरों से 59 किग्रा पिसा हुआ कोयला बुरादा, 11 किग्रा बारूद, 21 किलोग्राम पीओपी, 200 किग्रा नमक, 93 किग्रा गंधक, 28 ट्रे नीले कलर की रेफर बारूद, कोयला आदि ...