बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- पहासू। पहासू पुलिस द्वारा शस्त्र व विस्फोटक अधिनियम के निर्णयशुदा 107 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 103 तमंचे/बन्दूक/चाकू/पिस्टल मय कारतूस, 04 विस्फोटक अधिनियम से सम्बन्धित माल व अन्य सामान को नष्ट कराया गया बुधवार को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना पहासू पुलिस द्वारा शस्त्र व विस्फोटक अधिनियम के निर्णयशुदा 107 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 103 तमंचे/बन्दूक/चाकू/पिस्टल मय कारतूस, 04 विस्फोटक अधिनियम से सम्बन्धित माल व अन्य सामान को नष्ट कराया गया। इस दौरान एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह, सीओ शशांक श्रीवास्तव, एसडीएम अरुण कुमार वर्मा एवं थाना प्रभारी पहासू अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...