पटना, दिसम्बर 29 -- पुलिस ने विशेष अभियान चला कर पटना पश्चिमी क्षेत्र के अलग-अलग थानों से पिछले 24 घंटे में 68 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा, पांच पीस ज्वेलरी, दो मोबाइल फोन, Rs.28 हजार नकद, 266 लीटर शराब और चार वाहन भी जब्त किए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह कि कार्रवाई प्रत्येक दिन की जा रही है। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उन पर वारंट, कुर्की और इश्तेहार की कार्रवाई की गई थी। उन पर हत्या, लूट, चोरी आदि के आरोप थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...