पटना, नवम्बर 15 -- पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अभियान चलाकर छह थाना क्षेत्रों से 62 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या का प्रयास,पुलिस पर हमला और शराब तस्करी का आरोप था। इनमें से कई ऐसे आरोपित थे जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में 18 ऐसे हैं जिन पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी थी, लेकिन पकड़ से बाहर थे। इसी प्रकार अलग-अलग कांड के 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई थी, लेकिन यह पकड़ से बाहर थे। 14 नवंबर को मतगणना के दिन किसी प्रकार की अशांति नहीं हो, इसीलिए इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिन थाना क्षेत्र में आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है, उनमें अथम...