गोपालगंज, अगस्त 3 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के बैरागी टोला गांव में जमीन विवाद को लेकर बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि नंदकिशोर सिंह और बालेश्वर सिंह बनाम अनिल कुमार सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा है। यह मामला जनता दरबार में सुनवाई के लिए लंबित है। इसी बीच शनिवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद और गहरा गया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया। इसी दौरान विपक्षी अनिल कुमार सिंह ने एक वरीय पुलिस पदाधिकारी को मोबाइल फोन पर विवाद से जुड़ी अफवाहों की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ बीरबल वरुण कुमार से भी फोन पर बातचीत हुई, जिनके निर्देश पर जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक...