रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- सितारगंज, संवाददाता। पुलिस ने चोरी और नशा तस्करी के मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें, मंदिर से चोरी हुई घंटियां और स्मैक बरामद की गई। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रविवार को बाइक चोरी के मामले में सुरेंद्र कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी कुंवरपुर सिसैया और ऋतिक गंगवार पुत्र गिरीश कुमार निवासी कुंवरपुर सिसैया को बैगुल डैम के पास से गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर तीन और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। इधर, सुनील सरकार निवासी शक्तिफार्म की बाइक चोरी के मामले में सौरभ कश्यप पुत्र भगवान कश्यप, भरत कश्यप पुत्र राम सिंह कश्यप निवासी शक्तिफार्म और अमित कुमार पुत्र गजराम निवासी जीतपुर नेगी, हल्द्वानी को कुसमोठ शक्तिफार्म के पास से पकड़ा ...