हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में जिले में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया की पॉक्सो एक्ट मामले में 01, एससी-एसटी एक्ट मामले में 01, आर्म्स एक्ट मामले में 02, अपहरण मामले में 02, जबरन वसूली मामले में 01, चोरी मामले में 04, हत्या का प्रयास मामले में 01, वारंट मामले में 15 एवं उत्पाद अधिनियम में 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं 21 कुर्की का निष्पादन किया है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के छापेमारी कर 30.905 लीटर विदेशी शराब एवं 218 लीटर देसी शराब बरामद किया है। जिले में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने वाहन चालक पर 92 हजार रुपए...