छपरा, जुलाई 10 -- पकड़े गए अभियुक्त की संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव भेजेंगे सीनियर एसपी कई वर्षों से चल रहा था फरार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार छपरा , हमारे संवाददाता। सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। करीब दो दर्जन आपराधिक मामले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी । उन्होंने बताया कि जनता बाजार थाना पुलिस ने पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुवार गांव के रहने वाले पुपुन सिंह को गिरफ्तार किया । सीनियर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के संपत्ति को भी 107 बीएनएसएस के तहत जब्त करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है और अपराधी गिरफ्तार कर जेल भी भेजे जा रहे ...