घाटशिला, जून 21 -- गालूडीह:विश्व योगा दिवस के अवसर पर नशे की लत छोड़े,जीवन से नाता जोड़े के तहत गालूडीह थाना पुलिस ने महुलिया आदर्श मध्य विद्यालय एवं महुलिया अपग्रेड उच्च विद्यालय में शनिवार को नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के नेतृत्व में विद्यार्थीयो के बीच जागरुकता से संबंधित पंपलेट वितरण किया गया,साथ विद्यार्थीयो को नियमित योगा करने का सलाह दिया। गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने विद्यार्थी को संकल्प देते हुए का मादक पदार्थ सेवन से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है,शरीर के अंग पर नुकसान पहुंचता है,शरीर में सांस तकलीफ उत्पन्न होता है,नशा से मानव शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है,परिवार में कलह के वजह नशा सेवन से होता है,इस हम सभी को संकल्प लेते है की ना खुद नशा करेंगे,नशा ...