शामली, दिसम्बर 24 -- गांव हसनपुर लुहारी के विश्व कर्मा इंटर कालेज में पुलिस ने छात्रो को साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया। ओर साइबर अपराध से बचने की जानकारी बताई। बुधवार को गांव हसनपुर लुहारी के विश्व कर्मा इटंर कालेज में चौथी प्रभारी दीपंचद के साथ साइबर टीम ने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके कारण सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। छात्रों को विशेष रूप से ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सावधानी बरतने और किसी भी अनजान फोन कॉल पर बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड या आधार कार्ड की जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त, छात्रों को सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने, अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे उपकरणों को सुरक्षित रखने, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए केवल विश्वस...