भभुआ, नवम्बर 26 -- शहर के वार्ड 20 के गंवई मुहल्ला में गुप्त सूचना पर की छापेमारी दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 20 स्थित गंवई मोहल्ला में भभुआ थाने की पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में गंवई मोहल्ला निवासी दुलार सिंह के पुत्र अमरजीत पटेल एवं राकेश कुमार शामिल हैं। इसकी पुष्टि सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की और बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस जब उनके घर पर छापेमारी की तो कुछ लोग प...