बरेली, जुलाई 30 -- फतेहगंज पश्चिमी। 28 जुलाई को रुकमपुर माधौपुर गांव में अज्ञात को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पकड़ दिया। उसके जवाबों से असंतुष्ट ग्रामीणों ने उसके हाथ पेड़ की टहनी से बांध कर उसके साथ मारपीट की थी। पेड़ से बंधे अज्ञात से मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अज्ञात को ग्रामीणों से छुड़ा कर थाने ले गई। पूछताछ में वह पुलिस को ठीक से अपना नाम नहीं बता सका। एसओ सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया गत दिनों रुकमपुर माधौपुर में ग्रामीणों ने चोर समझ कर अज्ञात को पकड़ कर पेड़ की टहनी से बांध कर पीटा था। पुलिस की जांच में अज्ञात प्रदीप कुमार पुत्र वासुदेव निवासी कुमईया माफी थाना खुटार शाहजहांपुर निवासी है। वह मानसिक विक्षिप्त है। पुलिस ने उसको पेड़ से बांध कर मारपीट करने के आरोप में माधौपुर के उदयपाल सिं...