गया, जून 15 -- टनकुप्पा पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के महेर बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बिना हेलमेट बाइक सवार, बिना सीट बेल्ट लगाए जा रहे चार पहिया वाहन मालिक व बिना लाइसेंस चला रहे वाहनों की जांच की गईं। जांच में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे चालकों से चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे एसआई रामेश्वर पाण्डेय ने जानकारी बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत 4000 रुपया जुर्माना वसूला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...